शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन अवसरवादी; अगर सरकार बनी तो 6 से 8 महीने में गिर जाएगी: गडकरी

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों का यह गठबंधन अवसरवादी है।

रांची. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों का यह गठबंधन अवसरवादी है। भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व के आधार पर था, विचारधारा के आधार पर था, लेकिन इसमें कोई विचारधारा नहीं है।

झारखंड में प्रचार के दौरान न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा, अभी तो यह स्पष्ट नहीं है कि महाराष्ट्र में सरकार बन रही है। अगर सरकार बनती है तो यह 6-8 महीने से ज्यादा नहीं टिकेगी। 
 
'भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए साथ आईं तीनों पार्टियां'
उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि किस तरह से भाजपा को सत्ता से दूर रखा जाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अवसरवादिता ही इस गठबंधन का आधार है। तीनों पार्टियों भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए एक साथ आईं। मुझे संशय है कि ये सरकार बनेगी या नहीं। अगर सरकार बन भी जाती है तो 6-8 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। 

Latest Videos

राजनीति और क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है- गडकरी 
जब उनसे पूछा गया कि अगर गठबंधन टूटता है तो क्या भाजपा सरकार बनाएगी, इस पर गडकरी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पार्टी आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी। राजनीति और क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात