बिहार चुनाव: नतीजों के बाद कांग्रेस ने कहा, हमसे कहीं न कहीं चूक हुई, चर्चा करेंगे

बिहार में चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार सीएम बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। नीतीश कुमार सांतवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे । साल 2000 में उन्होंने पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी। 
 

पटना. बिहार में चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार सीएम बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। नीतीश कुमार सांतवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे । साल 2000 में उन्होंने पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी। 

एनडीए को चुनाव में 125 सीटें मिलीं। वहीं, महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा ने 74 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, जदयू को 43 सीटें मिलीं। हालांकि, भाजपा ने चुनाव से पहले ही साफ कर दिया था कि चाहें परिणाम कुछ भी आएं, लेकिन नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे।  

Latest Videos

मनोज झा ने कहा, जनादेश आपके खिलाफ है
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, सचमुच जनता मालिक है लेकिन उस जनता ने देखिए आपकी क्या स्थिति कर दी? नीतीश जी 40 सीट लेकर फिर से CM बनने का सपना देख रहें। यदि आप जनादेश का विश्लेषण करें तो यह निर्णायक रूप से आपके खिलाफ है। उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठते हैं तो ये मोह आपकी कितनी दिन चलेगी ये ईश्वर जानता है।  

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा, बिहार की जनता एक तरीके से मन बना चुकी थी, लेकिन हमसे कहीं न कहीं चूक हुई है। कोई भी फैसला करने से पहले बिहार में अपने शीर्ष नेतृत्व, चुनाव उम्मीदवारों, हमारी ज़िला कांग्रेस समितियों के साथ चर्चा करेंगे और हाई कमान को अवगत कराएंगे। 

बुधवार देर शाम को नीतीश कुमार ने नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान सहयोग के लिए शुक्रिया।

नीतीश कुमार ने कब-कब ली सीएम पद की शपथ?

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde