तो अब नहीं बचेगा अय्याश नित्यानंद, इंटरपोल ने स्वयंभू बाबा के खिलाफ लिया ये एक्शन

Published : Jan 23, 2020, 07:24 AM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 11:03 AM IST
तो अब नहीं बचेगा अय्याश नित्यानंद, इंटरपोल ने स्वयंभू बाबा के खिलाफ लिया ये एक्शन

सार

नित्यानंद अहमदाबाद के पास अपने आश्रम में रहने वाले तीन बच्चों को गलत तरह से बंधक बनाने और उनके अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पिछले साल नवंबर में देश से भाग गया था। उसके बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। 

अहमदाबाद/नई दिल्ली. इंटरपोल ने विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गुजरात पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। नित्यानंद अहमदाबाद के पास अपने आश्रम में रहने वाले तीन बच्चों को गलत तरह से बंधक बनाने और उनके अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पिछले साल नवंबर में देश से भाग गया था। एक स्थानीय अदालत में बुधवार को अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र में ब्लू कॉर्नर नोटिस के विवरण का उल्लेख किया गया है ।

गुजरात पुलिस ने की थी मांग 

किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में उसके सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस द्वारा एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात पुलिस ने भारत में इंटरपोल मामलों के लिए केन्द्रीय निकाय सीबीआई को एक अनुरोध भेजा था और नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी।

दो लड़कियों के लापता होने के बाद दर्ज हुआ केस 

पुलिस उपाधीक्षक के टी कामरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इंटरपोल ने इस महीने विवादास्पद स्वयंभू बाबा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस पर काम कर रही है कि उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए। राज्य पुलिस ने यहां नित्यानंद के आश्रम से दो लड़कियों के लापता होने के बाद उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। उस पर अपना आश्रम चलाने के लिए अनुयायियों से चंदा एकत्र करने के वास्ते बच्चों को कैद करके रखने और अपहरण के आरोप हैं।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला