दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों में से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शाहबाज अहमद का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।
जम्मू. दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों में से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शाहबाज अहमद का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया। छह महीने पहले ही अहमद ने कश्मीर में सेवा देना चुना था। अहमद की पार्थिव देह को हवाई मार्ग से श्रीनगर से बुधवार को मांजकोटे लाया गया।
इसके बाद एसपीओ को राजौरी के उनके पैतृक गांव हयातपुरा के कब्रिस्तान में पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया। पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने कहा कि अहमद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए थे।
आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान लगी थी गोली
उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, नगर प्रशासन और सेना के जवान वहां मौजूद थे। दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अहमद को गोली लगी थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मातृभूमि के लिए शहादत देने वाले और वीरता का उदाहरण पेश करने वाले शहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा याद रखेगी।’’
इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान भी शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया है। अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)