भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है या नहीं? सरकार ने साफ-साफ बता दिया

देश में कोरोना को लेकर आईसीएमआर ने एक खुशखबरी दी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर आईसीएमआर ने एक खुशखबरी दी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है। अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं।

Image

Latest Videos

"भारत में बीमारी का प्रसार बहुत कम"
आईसीएमआर ने कहा, भारत बहुत बड़ा देश है और बिमारी का प्रसार बहुत कम है। निश्चित रूप से भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति में नहीं है। आईसीएमआर ने कहा, भारत उन देशों में है जिनमें प्रति लाख जनसंख्या पर पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है। इसके साथ-साथ प्रति लाख जनसंख्या पर वायरस से मरने वालों की संख्या भी भारत में दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है।

शहरी इलाकों में वायरस का प्रभाव ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा, हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते हैं। 

Image

- "शहरी इलाकों में हालांकि वायरस का प्रसार थोड़ा ज्यादा हुआ है, लेकिन ये साफ है कि लॉकडाउन के जो कदम उठाए गए उससे वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिली और तेजी से इसके फैलने पर रोकथाम हुई।"

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस