दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 से दोपहर 12:35 तक फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक, जानें क्यों लिया गया फैसला

दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को देखते हुए 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन तक दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।

 

Delhi Airport. गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) तक के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के टेक ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। अब से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।

सरकार ने जारी किया नोटिस

Latest Videos

दिल्ली एयरपोर्ट पर 26 जनवरी तक के लिए दिन में करीब सवा 2 घंटे के लिए फ्लाइट्स की उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह नियम सभी तरह उड़ानों जिनमें एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानें और चार्टर्ड उड़ानें भी शामिल हैं, पर लागू रहेगा। गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी तक सुबह 10:20 से दोपहर 12:35 बजे के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने की अनुमति नहीं रहेगी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी एक NOTAM (वायुसैनिकों को नोटिस) में यह निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में एक है। लेकिन यहां यह आंशिक बंदी इसलिए की जा रही है क्योंकि गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में लिया जाना है। 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। यह 6ठीं बार है जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि रहेंगे।

पहली बार शामिल होगी बीएसएफ की महिला टुकड़ी

इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां परेड में कर्तव्य पथ पर भाग लेंगी। सहायक कमांडेंट रैंक की महिला अधिकारी और दो अधीनस्थ अधिकारियों के साथ 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए कुल 144 महिला बीएसएफ कांस्टेबलों का नेतृत्व करेंगी। गणतंत्र दिवस पर देश के सभी राज्यों से झांकियां निकाली जाती हैं, जो कि बेहद खूबसूरत होती हैं। तीनों सेनाओं के करतब भी देखने को मिलेंगे। यह कार्यक्रम बेहद शानदार होता है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: फर्श पर सोना-नारियल पानी पीना, प्रमुख मंदिरों के दर्शन...पढ़ें 11 दिन के कठिन संकल्प को कैसे पूरा कर रहे PM मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM