शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं आया: शरद पवार

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए NCP अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया है, कि न तो शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने के लिए उनके पास कोई प्रस्ताव आया है, न ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संबंध में उनकी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनकी कोई बात हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों में सरकार का गठन हो जाएगा। जब भाजपा और शिवसेना सरकार बनाने के लिए साथ-साथ आ जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 4:26 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए NCP अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया है, कि न तो शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने के लिए उनके पास कोई प्रस्ताव आया है, न ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संबंध में उनकी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनकी कोई बात हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों में सरकार का गठन हो जाएगा। जब भाजपा और शिवसेना सरकार बनाने के लिए साथ-साथ आ जाएंगे।

'बीजेपी को सीएम पद साझा करना होगा'
शरद पवार ने कहा कि यदि भाजपा इस समस्या का समाधान करना चाहती है तो उसे शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री का पद साझा करना होगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद और मंत्रिमंडल में आधा मंत्री पदों की मांग कर रही है। इन दोनों मांगों को भाजपा ने खारिज कर दिया है। पार्टी ने जोर देकर कहा है कि देवेंद्र फडणवीस अगले पांच वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Latest Videos

शरद पवार का अल्टीमेटम
शरद पवार ने शुक्रवार को सरकार के गठन में देरी के खिलाफ चेतावनी दी उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि अयोध्या मुद्दे पर पिछली बार मुंबई में क्या हुआ था? मुझे चिंता है कि अगर 9 नवंबर को अयोध्या के फैसले से पहले एक स्थिर सरकार नहीं बनती है तो यह समाज में शांति के हित में नहीं होगा। उन्हें (भाजपा और शिवसेना को) इन बचकाने खेलों को रोकना चाहिए और जल्द ही सरकार बनानी चाहिए।''

पवार ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत की खबरों को गलत बताया है। NCP अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से बात की है, जिन्होंने उन्हें 4 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict