जिस बैग से मचा हड़कंप, उसमें निकले कपड़े, खिलौने, चॉकलेट; पता चला कैसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा

गुरुवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री ने कहा है कि वह उसका बैग है जिसे वह टर्मिनल 3 के बाहर भूल गया था। अधिकारियों ने बताया कि बैग में एक लैपटॉप, उसका चार्जर, कुछ खिलौने और कपड़े रखे थे। उन्होंने बताया कि बैग में आरडीएक्स या कोई और विस्फोटक नहीं था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 2:53 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 09:33 AM IST

नई दिल्ली. गुरुवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री ने कहा है कि वह उसका बैग है जिसे वह टर्मिनल 3 के बाहर भूल गया था। अधिकारियों ने बताया कि बैग में एक लैपटॉप, उसका चार्जर, कुछ खिलौने और कपड़े रखे थे। उन्होंने बताया कि बैग में आरडीएक्स या कोई और विस्फोटक नहीं था।

16 घंटे पहले छोड़ा था बैग
सूत्रों ने बताया कि शाहिद हुसैन ने हवाई अड्डा प्राधिकारियों से सम्पर्क किया। उसने बैग इससे लगभग 16 घंटे पहले कथित रूप से भूलवश छोड़ दिया था। उसने कहा कि वह स्पाइसजेट के एक विमान से मुम्बई से यहां पहुंचा और बैग इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार देर रात टर्मिनल-3 के बाहर भूल गया।     

जिस स्थान पर बैग रखा था वहां CCTV कवरेज कम था
बताया जा रहा है कि शख्स ने संयुक्त जांच दल के अधिकारियों को बताया कि बैग में अन्य चीजों के अलावा एक लैपटॉप भी है। व्यक्ति को एक एकांत स्थान पर ले जाया गया जहां काले रंग के ट्राली बैग को एक मोटी धातु से बने बम निष्क्रिय कंटेनर के भीतर रखा गया। शुरूआत में बैग में आरडीएक्स होने की आशंका पैदा होने पर संवेदनशील हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था में खलबली मच गई। इस संबंध में संदेह और बढ़ गया क्योंकि आगमन टर्मिनल के बाहर जिस स्थान पर बैग रखा हुआ था वहां CCTV कवरेज कम था। काले रंग के बैग को सबसे पहले CISF के एक कर्मी ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे देखा और उसे सीआईएसएफ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम विशेषज्ञों और फारेंसिक कर्मियों ने एकांत स्थान पर निगरानी में रखा।

बैग मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) संजय भाटिया ने कहा था, ‘‘सीआईएसएफ की मदद से बैग को वहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया। अभी तक उसे खोला नहीं गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसके भीतर बिजली के तार हैं। हमने हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।''    सूत्रों ने पहले कहा था कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि बैग में ‘आरडीएक्स' हो सकता है।  इसकी जांच विस्फोटक डिटेक्टर से की गई। बाद में एक खोजी कुत्ते की मदद से भी जांच की गई। सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा क्षेत्र) एम. ए गणपति ने हालांकि कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोटक ‘आरडीएक्स' है। 
 

Share this article
click me!