ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन को दिया झटका, जानें क्यों नहीं बनी कांग्रेस के साथ सीटों पर बात?

Published : Jan 24, 2024, 02:04 PM ISTUpdated : Jan 24, 2024, 02:20 PM IST
mamata banerjee

सार

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष के इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है, वे कांग्रेस के साथ मिलकर बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेंगी। 

TMC vs Congress. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है। इसलिए पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। हालांकि ममता ने यह भी कहा कि वे इंडिया गठबंधन में बनी रहेंगी। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ बात की है। हमने उन्हें बता दिया है कि बंगाल में हम अकेल चुनाव लड़ेंगे। हमने कांग्रेस को कई प्रपोजल दिए लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को अकेले हराने में सक्षम है।

राहुल गांधी की यात्रा पर भी बोला हमला

टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने गुस्सा दिखाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर भी हमला किया। कांग्रेस की यह यात्रा गुरूवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर सकती है। मीडिया से बात करते हुए ममता ने साफ कहा कि वे मेरे राज्य में आ रहे हैं...लेकिन उन्होंने मुझे सूचित करने का शिष्टाचार नहीं दिखाया। भले ही मैं इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हूं। जहां तक ​​बंगाल का सवाल है तो मेरे साथ किसी का कोई संबंध नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनका तालमेल अच्छा है। यह भी माना जाता है कि राहुल गांधी के साथ ममता बनर्जी के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। उन्होंने साफ किया कि वे पश्चिम बंगाल में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और अकेले ही चुनाव लड़ेंगी क्योंकि टीएमसी ही बीजेपी को मात दे सकती है।

 

 

बीजेपी ने गठबंधन पर ली चुटकी

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि यह अस्थिरता दिखाई दे रही है और चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन की जमीन खिसकती नजर आ रही है। ममता बनर्जी ने सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गठबंधन में कुर्सी और सीट के लिए मची होड़ पर चुटकी ली थी। बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 10 से 12 सीटें मांग रही है जो कि कहीं से भी तार्किक नहीं है।

यह भी पढ़ें

अयोध्या राम मंदिर: परिसर में 13 और मंदिर बनेंगे, ऋषियों के साथ जटायु की भी प्रतिमा लगाई जाएगी

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'