ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक फिलिप ग्रीन ने कहा- 'भारत पहले से ज्यादा कांफिडेंट-हम स्वागत करते हैं'

भारत में आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा है कि भारत पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा है। हम इसका स्वागत करते हैं। कहा कि इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

 

India-Australia. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर बात करते हुए भारत में आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा है कि भारत पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा है। हम इसका स्वागत करते हैं। कहा कि इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। कहा कि आने वाले वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार समझौते होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक ने क्या कहा

Latest Videos

भारत के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक फिलिप ग्रीन ने कहा कि मैं देख सकता हूं कि भारत पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हम सीनियर अधिकारियों के साथ बिना किसी स्क्रिप्टेड एजेंडा के भी बातचीत करते हैं। कई मौकों पर हम बहुत ही छोटा संचार करते हैं। अब हमारे नेताओं के बीच वार्षिक तौर पर भी बातचीत होती है। हम हर तरह के एजेंडे पर खुलकर बातचीत करते हैं। हम सप्ताह के सप्ताह, महीने दर महीने एक साथ काम करते हुए आगे बढ़ते हैं। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि पिछले चार-पांच सालों के दौरान क्वाड के बीच जिस तरह का विकास हुआ है, वह सराहनीय है।

 

 

भारतीय विदेश मंत्री ने भी कही यह बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि भारत अब पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा देश है। खालिस्तान प्रकरण पर ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही हम भारत की सुरक्षा और एकता के लिए काम करने वाले भारतीय मिशन का भी सहयोग करते हैं। हम लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का मजबूती से समर्थन करते हैं। अगर लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हम राजनयिक तौर पर सुरक्षा और देश की एकता के साथ खड़े हैं। चीन के सवाल पर फिलिप ग्रीन ने कहा कि हम किसी भी देश के साथ अस्थिर संबंध नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

BRICS: भारत-रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार करने पर सहमत, जानें कैसे पूरा होगा यह एजेंडा

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!