पहले मिठाई खाई, जब मालिक ने पैसे मांगे, तो पीटते हुए पुलिसवालों ने कहा-'DCP भी हम से कांपता है'

रेस्टारेंट में खाने के पैसे मांगने पर कर्मचारियों को पीटने वाले नोएडा के दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एक वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार(22 नवंबर) को दोनों पुलिस कर्मियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटा दिया गया। इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था।

Amitabh Budholiya | Published : Nov 23, 2022 2:04 AM IST / Updated: Nov 23 2022, 07:36 AM IST

नोएडा. रेस्टारेंट में खाने के पैसे मांगने पर कर्मचारियों को पीटने वाले नोएडा के दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एक वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार(22 नवंबर) को दोनों पुलिस कर्मियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में उन्हें कथित तौर पर एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर भोजन का भुगतान नहीं करने पर कथित रूप से हमला करते दिखाया गया है।

Latest Videos


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। दोनों वीडियो में शराब के नशे में और सादे कपड़ों में दिखाई दे रहे थे। एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आरोपियों की पहचान हेड कांस्टेबल रवींद्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। दोनों नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन से जुड़े हैं।

सेक्टर 41 में धन्नूराम स्वीट्स के मालिक भगत सिंह की शिकायत के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी सोमवार रात उनके भोजनालय गए थे, जब यह घटना हुई। शिकायत में कहा गया-"दोनों बहुत नशे में लग रहे थे। उन्होंने शुरुआत में विभिन्न मिठाइयों का ऑर्डर दिया और अंत में छेना टोस्ट का ऑर्डर दिया। जब मेरे कर्मचारियों ने भुगतान के लिए कहा, तो दोनों ने उन्हें गाली दी और हाथापाई की। मेरे कर्मचारियों ने फिर मुझे कार्यालय के अंदर से बुलाया, लेकिन उन्होंने मुझे मारा और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए।" बिना पैसे दिए जब पुलिसकर्मी जाने लगे, तो दुकानदार ने पैसे मांगे। इस पर पुलिसवालों ने कहा कि खट्टा सामान खिलाकर बीमार करेगा? इसके बाद बवाल करते हुए कहा कि "DCP भी हम से कांपता है।


दुकान मालिक ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने दावा किया था कि एक मिठाई खराब हो गई थी और उसका स्वाद खट्टा था। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें पुलिसकर्मियों और भोजनालय कर्मचारियों के बीच कहासुनी होती दिख रही है।

एडिशनल डीसीपी द्विवेदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भोजन की गुणवत्ता को लेकर विवाद छिड़ गया है, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस संबंध में एक रिपोर्ट असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (जोन 3) से डिप्टी कमिश्नर (नोएडा) को भेजी गई है। एसीपी (जोन 2) सुशील कुमार के तहत मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें
बिगबॉस प्रतिभागी सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई ने दाखिल किया चार्जशीट, बताया हत्या की रात क्या हुआ था
दिल्ली में AAP विधायक को दौड़ाकर पीटे जाने के केस में दो एफआईआर, एमएलए के खिलाफ महिला ने तहरीर देकर लगाया आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन