सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए 15 अगस्त नामांकन जमा होंगे, जानिए पूरी प्रक्रिया

Published : Jul 03, 2021, 08:54 AM IST
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए 15 अगस्त नामांकन जमा होंगे, जानिए पूरी प्रक्रिया

सार

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन/अनुशंसा करने की प्रक्रिया जारी है। इसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है।  

नई दिल्ली. अगर आप सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के मापदंडों को पूरा करते हैं, तो यह 15 अगस्त, 2021 तक नामांकन जमा कर सकते हैं। सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन/अनुशंसा करने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन/अनुशंसा गृह मंत्रालय की वेबसाइट nationalunityawards.mha.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्त की जा रही हैं।

जानें पुरस्कार के बारे में
यह भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। भारत सरकार ने इस पुरस्कार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शुरू किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने और एक मजबूत एवं अखंड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में किए गए उल्लेखनीय व प्रेरक योगदान की सराहना करता है। धर्म, प्रजाति, जाति, महिला-पुरुष, जन्म स्थान, आयु या व्यवसाय के आधार पर कोई भी भेदभाव किए बिना ही भारत का कोई भी नागरिक, और कोई भी संस्थान/संगठन यह पुरस्कार प्राप्‍त करने के लिए पात्र होगा।  


कौन भर सकता है नामांकन
भारत में स्थित कोई भी भारतीय नागरिक या संस्थान या संगठन इस पुरस्कार हेतु अनुशंसित नाम पर विचार करने के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्थान या संगठन को नामांकित कर सकता है। व्यक्ति/संस्थान/संगठन स्वयं को भी नामांकित कर सकते हैं। राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन और भारत सरकार के मंत्रालय भी इस पुरस्कार के लिए नामांकन भेज सकते हैं।  

यह भी पढ़ें
भारत का एक्सपोर्ट में रिकार्डः पहली तिमाही में किया 95 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट

 

PREV

Recommended Stories

अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?
गोवा के बाद अब इस शहर के नाइटक्ल्ब में अचानक लगी आग-जानिए क्या, कब और कैसे हुआ?