पूर्वाेत्तर के सांसद मिले पीएम मोदी से, बोले-कांग्रेस केवल भावनाओं से खेली, आपने विकास को रफ्तार दी

सांसदों ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नार्थ-ईस्ट का सम्मान बढ़ा है। इस क्षेत्र को लेकर पीएम मोदी की संवेदनशीलता सभी देख रहे हैं। नार्थ ईस्ट क्षेत्र के विकास के लिए पीएम मोदी की सरकार ने पिछले छह सालों में बजट करीब 65 प्रतिशत बढ़ा दिया है। लेकिन मिजोरम और असम मुद्दे को हवा देकर कुछ लोग पूरे देश को अस्थिर करना चाहते हैं।

नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर के सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस क्षेत्र की उम्मीदों को पंख लगाने के लिए धन्यवाद दिया। सांसदों ने कहा कि मिजोरम-असम की सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आपस में बातचीत का रास्ता भी निकाल लिया है। सांसदों ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नार्थ-ईस्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया है और अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए दूसरे की गलतियां निकाल रही है। 

पीएम मोदी ने बढ़ाया नार्थ-ईस्ट का सम्मान

Latest Videos

सांसदों ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नार्थ-ईस्ट का सम्मान बढ़ा है। इस क्षेत्र को लेकर पीएम मोदी की संवेदनशीलता सभी देख रहे हैं। नार्थ ईस्ट क्षेत्र के विकास के लिए पीएम मोदी की सरकार ने पिछले छह सालों में बजट करीब 65 प्रतिशत बढ़ा दिया है। लेकिन मिजोरम और असम मुद्दे को हवा देकर कुछ लोग पूरे देश को अस्थिर करना चाहते हैं।

कांग्रेस ने किया पूर्वाेत्तर के लोगों का दमन

सांसदों ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पूर्वाेत्तर के लोगों के दमन का रहा है। पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी नागा और मिजो समुदाय के प्रति कभी संवेदनशील नहीं रहे। मिजो सम्मान और सुरक्षा की बात करने वाली कांग्रेस के शासनकाल में राजीव गांधी ने लालडेंगा को बर्खास्त कर दिया और उनको अपमानित किया था। अगर कांग्रेस ने चीन के खिलाफ मुखर स्टैंड लिया होता तो आज अरुणाचल प्रदेश अशांत न रहता। 

सांसदों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नार्थईस्ट का उत्तरोत्तर विकास हुआ है। पीएम ने इस क्षेत्र में विकास को प्रमुखता देते हुए कई बार स्वयं दौरा किया। यहां बजट बढ़ाने का ऐतिहासिक काम किया। पिछले सात सालों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक मोदी सरकार ने खर्च किया है। एयर कनेक्टिविटी, गांवों का विद्युतीकरण, सड़कें, शिक्षण संस्थानों का विकास, अस्पतालों की सुविधा यह सब बीजेपी की पीएम मोदी नेतृत्व वाली सरकार की ही देन है, जिसकी वजह से पूर्वाेत्तर के विकास की रफ्तार जोर पकड़ी है। 

बीजेपी ने यहां की संस्कृति और विरासत को दिलाया सम्मान

सांसदों ने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार पूर्वाेत्तर की संस्कृति व वहां की विरासत को सम्मान मिला। भूपेन हजारिका को भारत रत्न देकर सर्वाेच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। बाजपेयी सरकार ने गोपीनाथ बारदोलोई को सर्वाेच्च सम्मान दिया। 

कांग्रेस पर सांसदों ने आरोप लगाया कि संसद के मानसून सत्र को नहीं चलने का षडयंत्र रच रही है जिससे भारत की जनता का 130 करोड़ रुपये बर्बाद हो गया। 
पीएम से मिलकर विश्वास जताने वालों में केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू, पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, दिलीप सैकिया, डॉ.राजकुमार रंजन ंिसह, पल्लब लोचन दास सहित कई सांसद शामिल रहे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts