
बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर को हिंदी में बात करने की धमकी देने वाले उत्तर भारतीय शख्स ने वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी है। इस शख्स ने ऑटो ड्राइवर को बेंगलुरु में रहने के लिए हिंदी सीखने की धमकी दी थी, जिस पर लोगों ने जमकर गुस्सा दिखाया। लोगों का कहना था कि बेंगलुरु आकर उसे कन्नड़ बोलनी चाहिए थी, लेकिन वो यहाँ के लोगों को अपनी भाषा सीखने की धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब उसने माफ़ी मांगी है और ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कन्नड़ में माफ़ी मांगी
ऑटो ड्राइवर को हिंदी सीखने की धमकी देने वाले इस युवक ने अब कन्नड़ में माफ़ी मांगी है। "मैं सभी कन्नड़ लोगों से माफ़ी मांगता हूँ। मैं 9 साल से बेंगलुरु में हूँ। इस शहर के साथ मेरा गहरा भावनात्मक रिश्ता है। बेंगलुरु ने मुझे जीवन दिया है। मैं इसका सम्मान करता हूँ। मैं इसी शहर से कमाता हूँ। मुझे ये शहर बहुत पसंद है। मैंने अनजाने में जो गलती की, अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मुझे माफ़ कर दीजिये।" ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि उसे छोड़ दो, उसने गलती की है और उसे एहसास हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि जब कोई दूसरी जगह जाकर रहता है तो उसे वहाँ की भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोग भाषा में विवाद ढूंढने के बजाय बातचीत के लिए इस्तेमाल करें। अगर दोनों को एक ही भाषा नहीं आती तो अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ये शायद उत्तर भारतीय होगा, उसे ये वीडियो देखकर गुस्सा आया होगा, अपने राज्य के लोगों के साथ ऐसा होने का इंतज़ार करो, तब मज़ाक नहीं लगेगा।
हिंदी में बात करने की धमकी वाले वीडियो में क्या है?
इस वीडियो में एक युवक ऑटो ड्राइवर से बात कर रहा है और उसे बेंगलुरु में रहने के लिए हिंदी सीखने की धमकी दे रहा है। जवाब में ऑटो ड्राइवर कहता है कि बेंगलुरु तुम आए हो, तुम कन्नड़ सीखो, मैं हिंदी में बात नहीं करूँगा। ये वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा दिखाया। लोगों का कहना था कि बेंगलुरु आकर यहाँ की भाषा न सीखकर यहाँ के लोगों को धमकी देना गलत है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.