तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। ताजा हमला तमिलनाडु के बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नमलाई ने किया है।
Annamalai On Udayanidhi. सनातन धर्म को बीमारी बताकर इसे देश से उखाड़ फेंकने की बात कहकर तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि बुरे फंस गए हैं। बीजेपी लगातार उन पर हमले कर रही है। अब तमिलनाडु के बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने उदयनिधि को दक्षिण भारत का पप्पू करार दिया है। अन्नामलाई ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू हैं, वैसे ही उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू हैं।
तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का बयान
तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातनम के बारे में वैसी ही बात की है, जैसे राहुल गांधी ने मोदी कम्युनिटी के बारे में बात की थी। उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं तो दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि हैं। अगर वे इसी तरह से बात करते रहे तो इंडिया गठबंधन का वोट बैंक रसातल में चला जाएगा। अब इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बात करते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी खुद ही उदयनिधि के भाषण का विरोध कर रही है।
400 सीटें जीतेगा एनडीए गठबंधन
अन्नामलाई ने कहा कि आने वाले चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानि एनडीए गठबंधन 400 प्लस सीटें जीतेगा। हाल ही में इंडिया टूडे सर्वे ने भी बताया कि एनडीए को 317 सीटें मिल सकती हैं। जबकि पीएम मोदी को अभी चुनाव प्रचार करना है, इसलिए हम श्योर हैं कि हमारा गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीत सकता है। अन्नामलाई ने सवाल किया कि 6 बार सत्ता में रहने के बाद भी वे सामाजिक न्याय की बात करते हैं, क्या वे सामाजिक न्याय ला सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सनातनम पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन के भाषण ने भारत में हलचल मचा दी है। उनके बयान के बाद गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें
Assembly By-Polls 2023: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, NDA-I.N.D.I.A की पहली परीक्षा