अब बिना गाइड के घूम सकेंगे पूरा दिल्ली शहर, दिल्ली सरकार ने निकाली खास तरकीब

अब आप बिना गाईड को कोई पैसा दिए पूरा दिल्ली शहर घूम सकते हैं। यह संभव हुआ है सफरनामा एप के जरिए। मंगलवार को इस एप को पेश किये जाने की तैयारी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 1:13 PM IST


नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने पर्यटकों के लिए दिल्ली घूमने का आसान तरीका खोज निकाला है। अब आप बिना गाईड को कोई पैसा दिए पूरा दिल्ली शहर घूम सकते हैं। यह संभव हुआ है सफरनामा एप के जरिए। मंगलवार को इस एप को पेश किये जाने की तैयारी है। परियोजना की प्रमुख अन्वेषक देबोराह सुत्तन ने कहा कि सफरनामा नाम के एप में भारत और विदेश से प्रचुर सामग्री को शामिल किया गया है।

जीपीएस की मदद से आता है नोटिफिकेशन
सुत्तन ने बताया कि इस एप की परियोजना की परिकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक में करीब दो साल का वक्त लगा और यह एप फोन की जीपीएस लोकेशन का इस्तेमाल कर आसपास की विरासत इमारतों को लक्षित करता है और जब आप उनके करीब होते हैं तब एक छोटा नोटिफिकेशन आता है। उन्होंने कहा कि ऐसे एप को बनाने का उद्देश्य लोगों को दैनिक आधार पर सफर के दौरान इतिहास और विरासत के साथ जोड़ना है। एंड्रायड आधारित यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!