NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चीन से विवाद के बीच भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को अहम 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि एनएसए डोभाल की यह चर्चा काफी सकारात्मक रही। 

नई दिल्ली. चीन से विवाद के बीच भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को अहम 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि एनएसए डोभाल की यह चर्चा काफी सकारात्मक रही। 


कोरोना के चलते रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस तरह एक दूसरे का अभिवादन किया।

Latest Videos

क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
इस दौरान अजीत डोभाल और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच कई अहम और रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर बात की। ताकि सुरक्षित, स्थिर और नियम आधारित क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण बनाया जा सके। 


अजीत डोभाल और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ।


2+2 बैठक में रक्षा समझौते BECA पर हुए हस्ताक्षर
वहीं, 2+2 बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर की मौजूदगी में भारत और अमेरिका के बीच अहम रक्षा समझौते BECA पर हस्ताक्षर हुए। माना जा रहा है कि BECA समझौते से भारत की सैटेलाइट क्षमता और बढ़ेगी। इस समझौते के बाद दोनों देश भू-स्थानिक सूचनाएं और खुफिया जानकारियां साझा कर सकेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा, हम खुश है कि हमने BECA समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सूचना को साझा करने में नए रास्ते खोलेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts