NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Published : Oct 27, 2020, 11:46 AM ISTUpdated : Oct 27, 2020, 11:53 AM IST
NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सार

चीन से विवाद के बीच भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को अहम 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि एनएसए डोभाल की यह चर्चा काफी सकारात्मक रही। 

नई दिल्ली. चीन से विवाद के बीच भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को अहम 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि एनएसए डोभाल की यह चर्चा काफी सकारात्मक रही। 


कोरोना के चलते रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस तरह एक दूसरे का अभिवादन किया।

क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
इस दौरान अजीत डोभाल और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच कई अहम और रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर बात की। ताकि सुरक्षित, स्थिर और नियम आधारित क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण बनाया जा सके। 


अजीत डोभाल और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ।


2+2 बैठक में रक्षा समझौते BECA पर हुए हस्ताक्षर
वहीं, 2+2 बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर की मौजूदगी में भारत और अमेरिका के बीच अहम रक्षा समझौते BECA पर हस्ताक्षर हुए। माना जा रहा है कि BECA समझौते से भारत की सैटेलाइट क्षमता और बढ़ेगी। इस समझौते के बाद दोनों देश भू-स्थानिक सूचनाएं और खुफिया जानकारियां साझा कर सकेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा, हम खुश है कि हमने BECA समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सूचना को साझा करने में नए रास्ते खोलेगा। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला