कश्मीर समस्या के बीच अजीत डोभाल ने रूस के एनएसए से मुलाकात की, क्षेत्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Published : Aug 21, 2019, 08:18 PM IST
कश्मीर समस्या के बीच अजीत डोभाल ने रूस के एनएसए से मुलाकात की, क्षेत्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

सार

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की। 

मॉस्को. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने रूस के दौरे के मद्देनजर हुई। मोदी यहां 4-6 सितंबर को आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) में हिस्सा लेंगे।

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में रूस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया था। ऐसे में डोभाल की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के एनएसए के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकी गतिविधियों के खिलाफ आपसी सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई।

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...