नूंह हिंसा की आग की लपटें पूरे हरियाणा में फैली: गुरुग्राम से 40 किमी दूर बादशाहपुर में दुकानों-रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ आगजनी

Published : Aug 01, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Aug 01, 2023, 05:46 PM IST
Violence in nuh

सार

मंगलवार को यहां भीड़ ने नारों के बीच इलाके में रेस्तरां और दुकानों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। लूटपाट और आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nuh Violence updates: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग आसपास के शहरों से होते हुए दूरदराज तक पहुंच चुकी है। गुरुग्राम से 40 किलोमीटर दूर बादशाहपुर को भी हिंसा ने लपेटे में ले लिया है। मंगलवार को यहां भीड़ ने नारों के बीच इलाके में रेस्तरां और दुकानों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। लूटपाट और आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

14 दुकानें आग के हवाले

गुरुग्राम से 40 किलोमीटर दूर बादशाहपुर मुख्य बाजार में काफी संख्या में उपद्रवियों की भीड़ पहुंची। भीड़ ने मुख्य बाजार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। 200 के आसपास लोग अचानक से धावा बोलकर 14 दुकानों में तोड़फोड़ की और उनकेा आग के हवाले कर दिया। बाजार में अधिकतर दुकानें बिरयानी व खाने-पीने की चीजों की हैं। उपद्रवी बाइक और एसयूवी गाड़ियों से पहुंचे थे। भीड़ ने सेक्टर 66 में भी सात दुकानों में आग लगा दी।

 

 

शाम ढलते ही सोमवार को गुरुग्राम में हिंसा

एक दिन पहले सोमवार को दर्जनों लोगों ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद पर गोलीबारी की और बाद में उसे आग लगा दी। हिंसा में एक इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि नूंह में जैसे-जैसे शाम ढलती गई, हिंसा बढ़ती गई। आधी रात के आसपास एक मस्जिद में आग लगा दी गई। गुरुग्राम में भीड़ ने दर्जनों वाहनों को जला दिया गया।

44 एफआईआर, 70 लोग हिरासत में…सीएम खट्टर ने की शांति की अपील

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 44 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। 70 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो पुलिसवालों समेत पांच लोगों की जान इस हिंसा में चली गई है। आम लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए खट्टर ने कहा कि शांति बनाएं रखे, कानून अपना काम कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड