कोरोना का कहर, भारत में संक्रमितों की संख्या पहुंची 52, चीन में अब तक 3136 मौतें

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, भारत में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। भारत मे संक्रमित मरीजों की  संख्या अब 52 तक पहुंच गई है। जबकि चीन में मरने वालों की संख्या 3136 पहुंच गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 3:12 AM IST

नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं, भारत में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। देश में संक्रमित होने वाली की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या अब 50 के पार पहुंच गया है। पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं। पुणे में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद 3 और लोगों में लक्षण पाए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है। 

बताया जा रहा है कि दुबई से भारत लौटे पुणे के पति-पत्नी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि बाद इन दोनों के संपर्क में आए 3 लोगों को भी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुणे में अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 19 संदिग्धों की जांच जारी है। इसके अलावा केरल में भी दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 14 केस कंफर्म हो चुके हैं।

52 हुई संक्रमितों की संख्या 

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना का पहला मरीज मार्च को  दिल्ली में पाया गया था। जबकि उसी दिन तेलंगाना में भी एक शख्स कोरोना के चपेटे में पाया गया था। हालांकि एक माह पूर्व केरल में 3 संक्रमित मरीज पाए गए थे जो इलाज के बाद ठीक हो गए थे। जिसके एक महीने बाद कोरोना ने भारत में कहर बरपाना शुरू किया है। 

ईरान से स्वदेश लाए गए 58 भारतीय

ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार को 58 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है. भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण की चपेट में घिरे ईरान से बाहर निकाला है

चीन में मरने वालों की संख्या हुई 3136 

चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,136 हो गई है। चीनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 19 नये मामलों की पुष्टि हुई है और सोमवार को इससे 17 और लोगों की मौत हो गई। 

Share this article
click me!