नूपुर शर्मा ने किया 'The Vaccine War' को प्रमोट, भाजपा से निलंबन के बाद पहली बार आईं सबके सामने, देखें वीडियो

Published : Sep 25, 2023, 07:39 AM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 07:52 AM IST
Nupur Sharma

सार

पैगंबर मुहम्मद विवाद के चलते भाजपा से निलंबित हुईं नूपुर शर्मा ने रविवार को दिल्ली में फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) को प्रमोट किया। वह पार्टी से निलंबन के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं।

नई दिल्ली। एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद को लेकर दिए गए बयान के चलते भाजपा से निलंबित हुईं नूपुर शर्मा ने रविवार को फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) का प्रचार किया। निलंबन के बाद पहली बार वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखीं।

 

 

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म बनाई है। यह कोरोना महामारी के दौरान भारत द्वारा टीका तैयार करने के संघर्ष पर आधारित है। इसमें मुख्य भूमिका नाना पाटेकर ने निभाई है। 

नूपुर शर्मा ने कोरोना का टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों के प्रति जताया आभार

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के प्रमोशन के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान नूपुर शर्मा फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के साथ मंच पर दिखीं। उन्होंने कोरोना का टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। यह आपके प्रयासों का ही परिणाम है कि हम भारतीय आज जीवित हैं।" नूपुर शर्मा ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं बस एक बात कहूंगी-भारत माता की जय!"

नूपुर शर्मा के बयान के चलते मचा था बवाल

गौरतलब है कि पिछले साल मई के अंत में एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद पर बयान दिया था। इससे बवाल मच गया था। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर और ईरान सहित कई इस्लामी देशों ने नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति व्यक्त की थी। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने भी शर्मा के बयान पर फटकार लगाई थी और कहा था कि "उनकी ढीली जबान ने पूरे देश में आग लगा दी है"। कोर्ट ने उन्हें "देश भर में भावनाओं को भड़काने" के लिए दोषी ठहराया था।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत