
PM Modi Bhopal Rally: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले एक बार फिर राजधानी पहुंच रहे हैं। पीएम, बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। चुनावी राज्य में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। शहर में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कई स्कूलों ने जाम और भीड़ की आशंका में पहले ही छुट्टी कर दी है तो कुछ ने अपने एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं।
पीएम मोदी सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे। यहां वह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि पीएम की होने वाली जंबूरी रैली के लिए दस लाख की भीड़ जुटाई गई है। राज्य भर के करीब दस लाख कार्यकर्ता रैली में आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भोपाल के जंबूरी मैदान में करीब 10 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। यहां पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे।
पीएम के स्वागत में पूरा शहर हुआ भगवामय
पीएम मोदी की सोमवार को भोपाल में स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई है। पूरे शहर को बीजेपी नेताओं ने कटआउट्स और झंड़े-बैनरों से पाट दिया है। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पहले से ही कई जिलों की फोर्स तैनात कर दी गई है। राज्य के डीजीपी सहित अन्य अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
स्कूलों में छुट्टियां...
पीएम की रैली की वजह से शहर में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में तमाम स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई स्कूल प्रबंधन पहले से ही अभिभावकों को एमएमएस या व्हाट्सअप मैसेज करके 25 सितंबर को अवकाश की जानकारी दे रहा। हालांकि, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किसी प्रकार की छुट्टी से इनकार किया है। उधर, रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को भेल क्षेत्र के अधिकतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई स्कूलों में 25 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी लेकिन परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.