बच्चे को दूध पिलाया तो कोरोना हो सकता है...यह बात सुनकर भी नर्स आई आगे और कराया स्तनपान

कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोलकाता के एक हॉस्पिटल में मां दूध नहीं पिला सकी तो नवजात को नर्स ने दूध पिलाकर मिसाल पेश की। एलपीओवी में ड्यूटी पर तैनात उमा अधिकारी हाल ही में मां बनीं।  

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोलकाता के एक हॉस्पिटल में मां दूध नहीं पिला सकी तो नवजात को नर्स ने दूध पिलाकर मिसाल पेश की। एलपीओवी में ड्यूटी पर तैनात उमा अधिकारी हाल ही में मां बनीं। उन्होंने कहा कि सी सेक्शन से गुजरने की वजह से एक महिला अपने बच्चे को दूध नहीं पिला सकती थीं। नवजात रो रहा था। उमा को देखा नहीं गया, उन्होंने खुद उसे दूध पिलाया।

कोरोना की वजह से किसी और ने नहीं पिलाया दूध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त वॉर्ड में लगभग 8 महिलाएं थी, जो मां बनी थीं, लेकिन कोरोना के डर से कोई भी दूध पिलाने के लिए तैयार नहीं हुआ।   

Latest Videos

"मैं खुद को बच्चे से दूर नहीं रख सकी"
उमा ने बताया, रात हो चुकी थी, बच्चा भूख से रो रहा था। मैं खुद को बच्चे से दूर नहीं सकी। इसलिए, मैंने उसे खुद स्तनपान करने का फैसला किया। 

कई गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित
उमा ने बताया, जिन महिलाओं ने दूध पिलाने से मना किया, उनका डर सही थी। दरअसल, सभी हॉस्पिटल में कोरोना का खतरा है। जिन हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं उनमें आरजी हॉस्पिटल में शामिल है। ऐसे में महिलाओं को डर था कि कहीं उन्हें भी कोरोना का संक्रमण न हो जाए। 

कोरोना के डर से पति हुए परेशान
उमा ने बताया, जब मैंने नवजात को स्तनपान कराने की बात अपने पति को बताई तो वे थोड़ा परेशान हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा भी 8 महीने का बेटा है। अगली सुबह उसे भी स्तनपान कराना है। मैंने पति को आश्वासन दिया कि मैंने सभी हाइजीन प्रोटोकॉल का पालन किया है। अपनी बात को साबित करने के लिए उमा ने अपने पति को एक सेल्फी भी भेजी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath