नुसरत जहां की यह तस्वीर सामने आने के बाद हुआ विवाद, बचाव में उतरे पति, कही यह बड़ी बात

Published : Oct 07, 2019, 08:53 PM IST
नुसरत जहां की यह तस्वीर सामने आने के बाद हुआ विवाद, बचाव में उतरे पति, कही यह बड़ी बात

सार

दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद टीएमसी सांसद नुसरत जहां मौलवियों  के निशाने पर हैं। दारुल उलूम देवबंद के एक मौलवी ने सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां की आलोचना करते हुए कहा कि एक मुसलमान को केवल अल्लाह से ही प्रार्थना करना चाहिए।

नई दिल्ली. दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद टीएमसी सांसद नुसरत जहां मौलवियों  के निशाने पर हैं। दारुल उलूम देवबंद के एक मौलवी ने सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां की आलोचना करते हुए कहा कि एक मुसलमान को केवल अल्लाह से ही प्रार्थना करना चाहिए। दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद मौलवियों के निशाने पर आई नुसरत के पति निखिल जैन ने उनका बचाव करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने दुर्गा पूजा में शामिल होकर उदाहरण पेश किया है।

भारत के लिए एक सकारात्मक संदेश
अपनी पत्नी का बचाव करते हुए निखिल ने कहा, "यह भारत के लिए एक सकारात्मक संदेश है, खासकर जब हम एक समावेशी भारत की बात करते हैं। चाहे वह मुस्लिम हो, हिंदू हो या ईसाई हो सभी को, सभी धर्मों को स्वीकार करना चाहिए। आप जिसका चाहें उसका अनुसरण कर सकते हैं। नुसरत ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। नुसरत की हर धर्म के प्रति सद्भावना है और वह अपने रुख पर कायम हैं।

विवादों का हिस्सा नहीं बनना चाहते
निखिल जैन ने कहा कि कोई भी विवादों का हिस्सा नहीं बनना चाहता। सभी धर्मों के प्रति हमारी सद्भावना है। मैं हमेशा सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। बंगाल में पलने-बढ़ने के साथ यहां की परंपरा और संस्कृतियों का पालन करते हुए बहुत कुछ सही कर रहा हूं।

मंगलसूत्र के कारण पहले भी हुआ विरोध
नुसरत जहान को हिंदू उद्यमी निखिल जैन से शादी के बाद मौलवियों द्वारा मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने के लिए भी निशाना बनाया गया था।

PREV

Recommended Stories

ओमान ने PM मोदी को 'द फर्स्ट क्लास ऑफ द ऑर्डर ऑफ ओमान' से नवाजा
असम: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बुजुर्ग महिला की खड़ी फसल उजाड़ी, लोगों में भारी गुस्सा