Ocugen से मिलकर यूएस के बाद अब कनाडा में भी Bharat Biotech बेचेगा कोवैक्सीन

Published : Jun 03, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Jun 03, 2021, 06:04 PM IST
Ocugen से मिलकर यूएस के बाद अब कनाडा में भी Bharat Biotech बेचेगा कोवैक्सीन

सार

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

नई दिल्ली। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने यूएस के बाद अब कनाडा में भी Occugen Inc. के साथ मिलकर कोवैक्सीन निर्माण और बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने जा रहा है। भारत बायोटेक ने बताया कि Occugen ने मैन्युफैक्चरिंग और उसके कमर्शियलाइजेशन राइट्स की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। जल्द ही कनाडा में कोवैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी।

यूएस में दोनों कंपनियां लाभ की पार्टनर, 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

जल्द कनाडा में भी हो सकेगा कोवैक्सीन प्रोडक्शन

भारत बायोटेक का कोवैक्सीन जल्द ही कनाडा में भी मैन्युफैक्चर हो सकेगा। आॅक्यूजन कंपनी के साथ भारत बायोटेक ने यहां भी प्रोडक्शन के लिए पार्टनरशिप की है। मंजूरी के लिए महत्वपूर्ण प्रोसेस पूरा भी हो चुका है।
 

PREV

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?