Ocugen से मिलकर यूएस के बाद अब कनाडा में भी Bharat Biotech बेचेगा कोवैक्सीन

Published : Jun 03, 2021, 06:00 PM ISTUpdated : Jun 03, 2021, 06:04 PM IST
Ocugen से मिलकर यूएस के बाद अब कनाडा में भी Bharat Biotech बेचेगा कोवैक्सीन

सार

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

नई दिल्ली। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने यूएस के बाद अब कनाडा में भी Occugen Inc. के साथ मिलकर कोवैक्सीन निर्माण और बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने जा रहा है। भारत बायोटेक ने बताया कि Occugen ने मैन्युफैक्चरिंग और उसके कमर्शियलाइजेशन राइट्स की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। जल्द ही कनाडा में कोवैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी।

यूएस में दोनों कंपनियां लाभ की पार्टनर, 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

जल्द कनाडा में भी हो सकेगा कोवैक्सीन प्रोडक्शन

भारत बायोटेक का कोवैक्सीन जल्द ही कनाडा में भी मैन्युफैक्चर हो सकेगा। आॅक्यूजन कंपनी के साथ भारत बायोटेक ने यहां भी प्रोडक्शन के लिए पार्टनरशिप की है। मंजूरी के लिए महत्वपूर्ण प्रोसेस पूरा भी हो चुका है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?