पीएम मोदी ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम की तैयारियां की समीक्षा, बोले- 135 करोड़ लोगों की दुआएं साथ

Published : Jun 03, 2021, 05:17 PM IST
पीएम मोदी ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम की तैयारियां की समीक्षा, बोले- 135 करोड़ लोगों की दुआएं साथ

सार

Tokyo ओलंपिक के लिए 11 इवेंट्स में 100 एथलीट क्वालिफाई हुए हैं। 25 और खिलाड़ियों के क्वालिफाई करने की संभावना है। जून के अंतिम सप्ताह तक क्वालिफाई किए हुए खिलाड़ियों के डिटेल उपलब्ध हो जाएंगे। 

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाली भारतीय टीम की तैयारियों की समीक्षा की है। खेल अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देकर बताया कि कोविड महामारी में भी बिना किसी अवरोध के खिलाड़ियों ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने निर्देश दिया कि टोक्यो जाने वाले सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाॅफ को जितनी जल्दी हो सके वैक्सीनेट किया जाए। 

135 करोड़ भारतीयों की दुआ है खिलाड़ियों के साथ

पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ वह जुलाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करेंगे। उनका उत्साहवर्धन के साथ उनको शुभकामनाएं दी जाएगी क्योंकि खेल हर भारतीय के दिल में है। हमारे युवा खेलों में एक नया कीर्तिमान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के साथ 135 करोड़ भारतीयों की दुआएं हैं। 

खिलाड़ियों को माता-पिता और परिवार से कराई जा रही बात

मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि ओलंपिक में स्पेशल अटेंसन और मोटिवेशन की जरूरत है। खिलाड़ियों का मनोबल कम न हो इसके लिए उनके परिवार, माता-पिता से लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कराई जा रही है। 

100 एथलीट क्वालिफाई किए हैं ओलंपिक के लिए

पीएम मोदी को बताया गया कि ओलंपिक के लिए 11 इवेंट्स में 100 एथलीट क्वालिफाई हुए हैं। 25 और खिलाड़ियों के क्वालिफाई करने की संभावना है। जून के अंतिम सप्ताह तक क्वालिफाई किए हुए खिलाड़ियों के डिटेल उपलब्ध हो जाएंगे। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?