दिल्ली में ऑड-ईवेन योजना शुरू, छठवें दिन 514 चालान जारी हुए

4 नवंबर को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण-रोधी योजना, ‘ऑड-ईवेन’लागू की गई। योजना 11 और 12 नवंबर को छोड़कर 15 नवंबर तक लागू रहेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 5:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवेन योजना के छठे दिन इसके उल्लंघन को लेकर कुल 514 चालान जारी किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 297 चालान दिल्ली यातायात पुलिस की टीमों ने जारी किए, जबकि परिवहन विभाग ने 161 और राजस्व विभाग ने 56 चालान जारी किए।

4 नवंबर से लागू है योजना

4 नवंबर को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण-रोधी योजना, ‘ऑड-ईवेन’लागू की गई। योजना 11 और 12 नवंबर को छोड़कर 15 नवंबर तक लागू रहेगी। यह सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक प्रभावी रहती है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए बाधा मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 11 और 12 नवंबर को इसे लागू नहीं किया जाएगा।

 

योजना के तहत, नियमों के उल्लंघन पर 4,000 रुपए का प्रावधान है।

Share this article
click me!