दिल्ली के बाद अब उड़ीसा का बड़ा ऐलान: त्योहारों पर पटाखा फोड़ने और बेचने पर पूर्ण बैन

दिल्ली सरकार ने कोविड प्रोटोकाल (covid Protocol) के चलते छठ पूजा (Chhath Puja) को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने पर बैन कर दिया है। प्रदूषण (Pollution) के चलते केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने पटाखों पर भी बैन लगा दिया है। 

भुवनेश्वर। उड़ीसा सरकार (Odisha Government) ने पटाखों (fire crackers) पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अक्टूबर महीने में त्योहारों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री पर रोक लगा दी है। 

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Latest Videos

उड़ीसा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (special Relief Commissioner) ने आदेश जारी कर कहा कि उड़ीसा राज्य में अक्टूबर महीना जो त्योहारों का महीना है, में पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री पूरी तरह से बैन रहेगा। 

दिल्ली ने छठ पर्व पर सार्वजनिक पूजा पर बैन

उधर, दिल्ली सरकार ने कोविड प्रोटोकाल (covid Protocol) के चलते छठ पूजा (Chhath Puja) को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने पर बैन कर दिया है। प्रदूषण (Pollution) के चलते केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने पटाखों पर भी बैन लगा दिया है। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) की नई गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली में त्यौहारों के सीजन में मेले-फूड स्टॉल्स, झूले-रैलियां आदि सबकुछ बैन रहेगा। वहीं, नदी-मंदिरों आदि सार्वजनिक जगहों पर छह पूजा नहीं की जा सकेगी।

दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी छठ पूजा सार्वजनिक जगहों पर नहीं होने दी थी। छठ पूजा दीपावली के छह दिन बाद से शुरू होती है। इस बार यह 8 नवंबर से शुरू होगी, जो 4 दिनों तक चलेगी।

पॉल्युशन भी एक बड़ी समस्या

दिल्ली में पॉल्युशन भी एक बड़ी समस्या है। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को tweet करके बताया था कि इस साल भी दीपावाली पर पटाखे नहीं चलाए जा सकेंगे। दिल्ली में पिछले 3 साल से यह बैन लगा हुआ है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market