नवीन पटनायक ने जमकर की मोदी की तारीफ, 10 में से प्रधानमंत्री को दी 8 रेटिंग

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी की सरकार को 10 में से 8 अंक दिए।

 

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनकी राजनीति की तारीफ सहयोगी पार्टियों के नेताओं के साथ ही विरोधी भी करते हैं। रविवार को कुछ ऐसा ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में देखने को मिला। यहां एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। जब नरेंद्र मोदी की सरकार को रेटिंग देने की बात हुई तो उन्होंने 10 में से 8 अंक दिए।

नवीन पटनायक रविवार को ओडिशा साहित्य महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और विदेश नीति के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "केंद्र के साथ हमारे मधुर संबंध हैं। स्वाभाविक रूप से हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं। विकास में केंद्र का भागीदार होना महत्वपूर्ण है।"

Latest Videos

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को दिए 10 में से 8 अंक

जब यह पूछा गया कि आप नरेंद्र मोदी सरकार को 10 में से कितने अंक देंगे तो नवीन पटनायक ने कहा कि मैं 8 अंक दूंगा। उन्होंने कहा, "विदेश नीति और अन्य मामलों में उन्होंने अच्छा काम किया है। इस सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में मदद की। पीएम ने हमारे देश के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की है।"

संसदीय चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षित की 33 फीसदी सीटें

महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) संसद से पास किए जाने पर पटनायक ने कहा, "यह बहुत अहम कदम है। हमारी पार्टी ने हमेशा महिलाओं के विकास के लिए काम किया है। मेरे पिता ने स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर इसकी शुरुआत की थी। हमने इसे 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। हमने संसदीय चुनावों में महिलाओं के लिए अपनी 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं।" एक देश, एक चुनाव पर पटनायक ने कहा कि हमने हमेशा इसका स्वागत किया है। हम एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के लिए तैयार हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result