क्या 3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, मोदी से बात करने के बाद इस मुख्यमंत्री ने किया बड़ा खुलासा

पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन देश में पिछले 1-डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है। आने वाले महीनों में भी कोरोनो वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।  

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। 3 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की और लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने और कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। चर्चा खत्म होने के बाद पीएमओ के हवाले से खबर आई कि पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन देश में पिछले 1-डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या कई देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है। आने वाले महीनों में भी कोरोनो वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।  

Latest Videos

 

क्या 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक करीब तीन घंटे तक चली। सूत्रों का कहना है कि  पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा गया है कि रेड जोन में 3 मई के बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी। जहां कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आए हैं वहां सीमित छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे लॉकडाउन खोलने को लेकर नीति बनाए। वह क्षेत्र में स्थिति के अनुसार जोन के हिसाब से लॉकडाउन खोलने का प्लान बनाएं। बैठक में रेड जोन वाले इलाके में लॉकडाउन बढ़ाने पर आम सहमति नजर आई।

 

परेशान न हों, अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक है

पीएम मोदी ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक है। घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना से लड़ने के लिए देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा गया है, जिसमें 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं।

राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी बात रखी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बातचीत में कहा, कोटा समेत अन्य राज्यों से छात्रों को वापस बुलाने पर एक ही नीति बननी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि जब साफ कहा गया है कि राज्य और जिले में आना-जाना बंद हो, फिर कुछ राज्य बच्चों को बुला रहे हैं। लेकिन हम केंद्र सरकार के फैसले का पालन कर रहे हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया,  मैंने मांग की है कि लॉकडाउन को जारी रहना चाहिए अन्यथा हम ओडिशा में इन चीजों का सामना नहीं कर सकते। लॉकडाउन को एक महीने और रहने दीजिए, फिर हम देखेंगे कि क्या करना है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में कोरोना के हालात से पीएम मोदी को अवगत कराया।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फैसला बिल्कुल सही समय पर लिया गया है।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यमनोत्री, गंगोत्री के कपाट खोल दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में कोरोना के टेस्टिंग और संक्रमण के हालात की जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट दिए। उन्होंने पीएम मोदी को  किसान मंडियों की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने बताया, बैठक के दौरान लगा कि पीएम मोदी भी चाहते हैं कि कुछ ढील के साथ लॉकडाउन जारी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा कोरोना के खिलाफ किए जा रहे कामों की सहाहना की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts