Loksabha Polls 2024: नवीन पटनायक ने ऐसा क्या कह दिया कि सियासी हलके में मची खलबली? आखिर क्यों बदल गईं ममता

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हाल फिलहाल के दो बयानों में राजनैतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। वहीं बीजेपी भी लोकसभा चुनाव में 51 फीसदी वोट शेयर की तैयारियों में जुट गई है।

 

Loksabha Election 2024. कटक और पुरी रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐसा बयान दिया, जिसने राजनैतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। दूसरी तरफ ममता बनर्जी पहली बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पर सहमति दे दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण से भी दूरी बना ली है। यह बातें लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में राजनैतिक विशेषज्ञों को भी सोचने पर मजबूर कर रही हैं। आइए जानतें हैं कि आखिर इसके मायने क्या हैं?

नवीन पटनायक ने की 2024 में मोदी की जीत की भविष्यवाणी

Latest Videos

ओडिशा में पहले वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी के लिए 2024 चुनावों के लिए भी हरी झंडी मिलती दिख रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री और अनुभवी राजनेता नवीन पटनायक ने 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी कर दी है, जिससे सियासी हलकों में खलबली मच गई है। हाल ही में नवीन पटनायक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी। नवीन पटनायक ने कहा कि उन्होंने पीएम से मुलाकात के बाद श्री जगन्नाथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चर्चा की है। यह तीन-चार के भीतर तैयार हो जाएगा। पीएम इसे राष्ट्र को समर्पित करने पुरी भी आएंगे।

क्यों महत्वपूर्ण है नवीन पटनायक का यह बयान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा है और इसी क्रम में बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार और पश्चिमा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बारी-बारी से नवीन पटनायक से मुलाकात की है। हालांकि इन मीटिंग्स के बाद गठबंधन को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई और इसके बाद पटनायक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अब उन्होंने 2024 में मोदी की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी जिससे विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा है।

ममता बनर्जी का बदला-बदला अंदाज

इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी अंदाज बदला-बदला दिखाई दे रहा है। पहले तो उन्होंने बयान दिया कि वे 27 मई को दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में हिस्सा लेंगी। जबकि अब तक वे केंद्र के वार्तालाप के हर मौके को ठुकराती रही हैं। वहीं ताजा डेवलपमेंट में ममता बनर्जी ने कर्नाटक में कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में न जाने का फैसला किया है। इससे साफ हो रहा है कि विपक्षी पार्टियां खासकर क्षेत्रीय दल कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन बनाने से परहेज कर रही हैं। साथ ही मोदी से नजदीकी भी बढ़ाई जा रही है ताकि चुनाव बाद की स्थिति को सही तरीके से हैंडल किया जा सके।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का प्लान

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। आरएसएस अल्पसंख्यक मतों के लिए देशव्यापी कैंपेन का ऐलान कर चुका है। वहीं बीजेपी भी हर लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटरों के लिए कैंपेनिंग करेगी। महाराष्ट्र के पार्टी चीफ चंद्रशेखर भवनकुले ने कहा कि हम महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा के लिए 51 प्रतिशत वोट शेयरिंग को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें

ताजपोशी की तैयारियों के बीच जी. परमेश्वर ने दिखाए बगावती तेवर: फिर बोले 'ऑल इज वेल'- जानें किन विधायकों को मिलेगी मंत्री की कुर्सी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025