
Karnataka Swearing Ceremony. शनिवार यानि 20 मई बेंगलुरू में कर्नाटक के नए मंत्रिमंडल का शपथ-ग्रहण समारोह होगा। कई दिनों तक की मान-मनौव्वल के बाद राज्य में सीएम और डिप्टी सीएम के नामों पर सहमति बन गई है। सिद्धारमैया फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। लेकिन अब रिपोर्ट्स बता रही हैं जी. परमेश्वर डिप्टी सीएम पद के लिए अड़ गए हैं और कई विधायक भी इनके समर्थन में आ गए हैं।
पहले फेज में 18 मंत्री लेंगे शपथ
सूत्रों की मानें तो 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के पहले चरण में कुल 18 मंत्री शपथ लेने वाले हैं। इनमें कांग्रेस के सीनियर लीडर जी परमेश्वर, एमबी पाटिल सहित मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्य की राजनीति में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने लिस्ट को तैयार किया है। सूत्रों की मानें तो बेंगलुरू के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा जयराम रमेश और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं।
कर्नाटक के ये विधायक बनेंगे मंत्री
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राज्य की नई कैबिनेट में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के कैंप से कई विधायकों को मंत्री पद का तोहफा मिलेगा। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, कृष्णा बायरे गौड़ा, बीके हरिप्रसाद, सतीश जरकीहोली, डॉ. एचसी महादेवप्पा, तनवीर सेठ, संतोष लाड, यूटी खादर, लक्ष्मण सावदी, लक्ष्मी हेब्बलकर, सलीम अहमद, दिनेश राव, जमीर अहमद, सांसद पाटिल, एचके पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, केजे जॉर्ज, ईश्वर खंड्रे, प्रियांक एम खड़गे जैसे विधायकों का नाम शामिल है।
जी परमेश्वरन ने क्या कहा
डिप्टी सीएम पद को लेकर नाराजगी के बाद जी परमेश्वरन ने मीडिया से कहा कि किसी न किसी बिंदु पर हमें कुर्बानी देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि किसी न किसी समय हम सभी को कुर्बानी देनी पड़ती है। सब कुछ ठीक है और कोई समस्या नहीं है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.