
Policies In Modi Govt. हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पीएलआई को अप्रूव करने सहित कई पॉलिसीज को मंजूरी दी है, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि मोदी सरकार की सभी नीतियां सारे स्टेकहोल्डर्स की सहमति, परामर्श के बाद ही बनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सारे बिंदुओं पर गहन मंथन करने के बाद नीतियों को अमल में लाया जाता है, जिसकी वजह से वे ज्यादा कारगर सिद्ध होती हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि आईटी हार्डवेयर और पीएलआई को मंजूरी देने का कैबिनेट का फैसला ऐसा ही दूरदर्शी निर्णय है। यह सिर्फ लैपटॉप और सर्वर के प्रोडक्शन को ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि यह डिजाइन, इनोवेशन के स्टार्टअप वाली भारतीय कंपनियों को भी बूस्ट करेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि स्मार्टफोन की सफलता के बाद हमारा विजन अपने इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को और बेहतर, संतुलित बनाने पर है।
ग्लोबल शेयर को मिलेगा बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारा टार्गेट है कि 2026 तक हम ग्लोबल मार्केट में करीब 10 फीसदी की हिस्सेदारी करें और यह व्यापार 300 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचाया जा सके। इससे और अधिक निवेश, ज्यादा रोजगार और अधिकतम स्टार्टअप्स शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री और आईटी हार्डवेयर के लिए यह बेहतर पॉलिसी है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बीजीएमआई के लिए 3 महीने का ट्रायल अप्रूव किया गया है। इस दौरान हम सर्वर लोकेशन और डाटा सिक्योरिटी को भी चेक करेंगे। इस दौरान गहराई से यूजर हार्म, एडिक्शन आदि को जांचा जाएगा। इसके बाद ही कोई सटीक फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें