ओडिशा के सीएम ने लिखा सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र, कहा- केंद्र के जरिए वैक्‍सीन खरीद पर सहमत हों राज्य

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी मुख्‍यमंत्रियों को कोरोना वैक्सीन को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इसमें भारत सरकार के जरिए वैक्‍सीन हासिल करने पर आम सहमति बनाने की मांग रखी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 10:24 AM IST / Updated: Jun 02 2021, 04:21 PM IST

भुवनेश्वर.  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी मुख्‍यमंत्रियों को कोरोना वैक्सीन को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इसमें भारत सरकार के जरिए वैक्‍सीन हासिल करने पर आम सहमति बनाने की मांग रखी है। पटनायक ने कहा है कि हम वैक्‍सीन के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करते नहीं रह सकते हैं। 

पटनायक ने अपने पत्र में कहा, सबसे अच्छा विकल्प भारत सरकार के लिए उपलब्ध है कि वह केंद्रीय तरीके से वैक्सीन खरीदे और इसे राज्यों में वितरित करे ताकि हमारे नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके।

Latest Videos

 


आम सहमति बनाएं राज्य
पटनायक ने कहा, हमने इस बारे में केंद्र सरकार को भी लिखा है। मैं सम्मानपूर्वक सुझाव दूंगा कि इस समस्या के जल्द समाधान के लिए सभी राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर आम सहमति बनानी चाहिए।

ओडिशा के सीएम ने कहा, हमें तीसरी लहर आने और अधिक तबाही मचाने से पहले तेजी से कदम उठाने चाहिए। उन्होंने बताया कि वे पहले ही इस मुद्दे पर कई मुख्यमंत्रियों से बात कर चुके हैं। 

मतभेदों को दूर रखकर करें काम
पटनायक ने कहा, मुझे विश्वास है कि हम राजनीतिक या अन्य किसी भी तरह के मतभेदों को दूर करेंगे और बहुमूल्य जीवन और कड़ी मेहनत से अर्जित आजीविका को बचाने के लिए सहकारी संघवाद की सच्ची भावना में एक साथ आएंगे।

इससे पहले फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन कंपनियों द्वारा राज्य सरकार से डील करने से इनकार कर दिया था। तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की थी और केंद्र से अपील की थी।

कंपनियां राज्यों के साथ डील की इच्छुक नहीं
नवीन पटनायक ने कहा, कई राज्यों ने वैक्सीन खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं मंगाई हैं। हालांकि, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वैश्विक वैक्सीन निर्माता मंजूरी और आश्वासन के लिए केंद्र सरकार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वे राज्य सरकारों के साथ डील करने के इच्छुक नहीं हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल