महिला कर्मचारियों को बड़ी सौगात, ओडिशा सरकार ने मैटरनिटी लीव की दोगुनी

मैटरनिटी लीव (maternity leave ) के लाभ को 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी पात्र महिलाएं इस अवकाश का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार (Odisha) ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। ओडिशा सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत सहायता प्राप्त कॉलेजों की महिला कर्मचारियों (employees of aided colleges) के लिए मैटरनिटी लीव (maternity leave ) के लाभ को 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी पात्र महिलाएं इस अवकाश का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सामान्य वर्ग के सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष करने का भी निर्णय लिया है।

महिलाओं, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए ऐसी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच और वर्ष बढ़ाकर 43 वर्ष कर दी गई। मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम 2017 के अनुसार, मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। प्रसव पूर्व छुट्टी को भी छह से आठ सप्ताह तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि, पहले से ही दो या दो से अधिक बच्चों वाली महिला 12 सप्ताह के मातृत्व अवकाश की हकदार है। इस मामले में प्रसवपूर्व अवकाश छह सप्ताह का रहता है।

Latest Videos

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने राज्य सिविल सेवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी है। वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 से 6 साल बढ़ाकर 38 कर दिया है।  पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा तीन साल बढ़ा दी गई है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी गई है। संशोधित ऊपरी आयु सीमा 2021 में शुरू की गई और 2022 और 2023 में की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए लागू होगी। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें- मोदी ने की वीर बाल दिवस की घोषणा, हरनाम सिंह खालसा बोले - पहली बार किसी सरकार ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस को कोरोना का डर नहीं: प्रतिबंधों के बावजूद किया विरोध प्रदर्शन, पदयात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh