
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं. महिला लाभार्थियों को सुविधाएं वितरित करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी की जा रही है. जनता मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. ऐसे में भीड़ प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी है. इनमें से भीड़ प्रबंधन का ज़िम्मा ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभात कुमार को सौंपा गया है. लेकिन प्रभात कुमार का पिछले साल ही निधन हो गया था.
मोदी के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात समेत कई ज़िम्मेदारियां निभाने के लिए 50 OAS अधिकारियों की सूची तैयार की गई है. इस सूची को ओडिशा सरकार ने जारी करते हुए कार्यक्रम के सुचारू संचालन के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस सूची में शामिल अधिकारियों में से एक प्रभात कुमार का जुलाई 2023 में निधन हो चुका है. अंतिम समय में OCAC विभाग में कार्यरत इस अधिकारी का निधन हो गया था.
भीड़ प्रबंधन, सौंपी गई ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले प्रभात कुमार का निधन हो जाने के बावजूद उनका नाम, उनकी सेवा ओडिशा पुलिस विभाग और सरकार में आज भी जन-जन के बीच चर्चा का विषय है. यही वजह है कि 17 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए दिवंगत प्रभात कुमार को ड्यूटी पर लगाया गया है.
यह जानकारी चर्चा का विषय बनते ही ओडिशा सरकार हरकत में आई और अपनी गलती सुधारते हुए इस आदेश को वापस ले लिया. साथ ही नया आदेश जारी करते हुए इस चूक को सुधारते हुए नए अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया गया है. ओडिशा सरकार की इस चूक से ओडिशा बीजेपी को मज़ाक उड़ाने का मौका मिल गया है. बीजेपी ने इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
महिला और बाल कल्याण विभाग के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ओडिशा आ रहे हैं. भुवनेश्वर के जनता मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना के उद्घाटन के लिए आ रहे पीएम मोदी महिला लाभार्थियों से मुलाकात कर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.