Odisha: भुवनेश्वर-कटक सहित कई शहरों में भारी बारिश, बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

Published : Sep 03, 2023, 08:31 AM IST
Odisha Rains

सार

ओडिशा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते कमजोर पड़ रहा मानसून सक्रिय हो रहा है। शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। 

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश (Odisha Rain) हुई। इस दौरान बिजली गिरने से राज्य के छह जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिजली गिरने से खुर्दा में तीन लोग घायल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश होने और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।

 

 

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते सक्रिय हुआ मानसून

मौसम विभाग ने कहा है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। अगले चार दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है। भूवनेश्वर और कटक में भारी बारिश हुई। भूवनेश्वर में 126 एमएम और कटक में 95.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

अगले तीन से चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने कहा कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी पर भी बना हुआ है। एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन 3 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पहले कमजोर हो रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून अब सक्रिय हो गया है। इसके चलते अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा