Congress vs IRCTC: कांग्रेस के दावे पर IRCTC का जवाब- 'बढ़ा नहीं बल्कि कम हुआ ट्रेन टिकट कैंसिलेशन'

कांग्रेस ने दावा किया कि ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे का सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। इसलिए पैसेंजर्स अपनी रेल यात्रा की टिकटें कैंसिल करा रहे हैं। अब आईआरसीटीसी ने कांग्रेस के दावे को खारिज किया है।

Congress vs IRCTC. कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट करके दावा किया गया कि ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना के बाद ट्रेन टिकट कैंसिलेशन बढ़ गया है। वहीं IRCTC ने इस दावे को आंकड़ों के साथ खारिज कर दिया है। आईआरसीटीसी ने कहा कि ट्रेन टिकट कैंसिलेशन बढ़ा नहीं है बल्कि और भी कम हुआ है।

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर क्या दावा किया

Latest Videos

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया और कहा कि बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई थी। सैकड़ों लोगों की जानें चली गईं और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है। दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल करा दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं रह गया है।

 

 

IRCTC ने कैसे किया कांग्रेस के दावे को खारिज

आईआरसीटीसी ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए ट्वीट किया कि यह तथ्यात्मक रुप से गलत है। ट्रेन टिकट कैंसिलेशन बढ़ा नहीं है बल्कि और कम हुआ है। 1 जून 2023 को जहां 7.7 लाख टिकट कैंसिल हुए वहीं 3 जून 2023 को यह घटकर 7.5 लाख हो गया।

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हो रही शवों की पहचान

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1100 लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न हॉस्पिटल्स में ईलाज किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो करीब 101 लाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके लिए डीएनए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। भुवनेश्वर में 193 शव रखे गए हैं जिनमें से 80 की पहचान की जा चुकी है। जबकि 55 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर लोग अपने लोगों की पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे शवों की पहचान हो रही है, उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का बड़ा हमला, कहा- 'टीएमसी की साजिश है ओडिशा रेल दुर्घटना'

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी