Odisha Train Accident: ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का बड़ा हमला, कहा- 'टीएमसी की साजिश है ओडिशा रेल दुर्घटना'

Published : Jun 06, 2023, 01:28 PM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 01:36 PM IST
BJP leading the fight against TMC in West Bengal says suvendu Adhikari

सार

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (BJP Leader Suvendu Adhikari) ने बड़ा बयान दिया है और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीबीआई जांच से क्यों घबरा रही हैं?

Odisha Train Accident. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का ठीकरा तृणमूल कांग्रेस पर फोड़ा है। उन्होंन ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब दूसरे राज्य में सीबीआई जांच की जा रही है, तो यह समझ नहीं आ रहा है कि ममता बनर्जी क्यों घबरा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी ने पुलिस की मदद से रेलवे के दो अधिकारियों के फोन भी टैप किए हैं। सवाल यह है कि उन्हें रेलवे के दोनों अधिकारियों की बातचीत की जानकारी कैसे मिली? सुवेंदु ने कहा कि यह मामला गंभीर है और यह जांच का विषय है।

सुवेंदु अधिकारी ने दी कोर्ट में जाने की धमकी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी ने जिस तरह से रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए, नहीं तो वे कोर्ट जाएंगे। इससे पहले जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है कि बालासोर रेलवे की दुर्घटना इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़छाड़ की वजह से हुई है। इसका मतलब साफ है कि इस घटना में ह्यूमन इंटरफेंस भी हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सीबीआई इसे लेकर जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

ओडिशा ट्रेन हादसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1100 लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न हॉस्पिटल्स में ईलाज किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो करीब 101 लाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके लिए डीएनए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। भुवनेश्वर में 193 शव रखे गए हैं जिनमें से 80 की पहचान की जा चुकी है। जबकि 55 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर लोग अपने लोगों की पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे शवों की पहचान हो रही है, उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

NIA Raids: पंजाब-हरियाणा में 10 जगहों पर एनआईए की छापेमारी, खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े हैं तार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?