Odisha Train Accident: ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का बड़ा हमला, कहा- 'टीएमसी की साजिश है ओडिशा रेल दुर्घटना'

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (BJP Leader Suvendu Adhikari) ने बड़ा बयान दिया है और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीबीआई जांच से क्यों घबरा रही हैं?

Odisha Train Accident. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का ठीकरा तृणमूल कांग्रेस पर फोड़ा है। उन्होंन ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब दूसरे राज्य में सीबीआई जांच की जा रही है, तो यह समझ नहीं आ रहा है कि ममता बनर्जी क्यों घबरा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी ने पुलिस की मदद से रेलवे के दो अधिकारियों के फोन भी टैप किए हैं। सवाल यह है कि उन्हें रेलवे के दोनों अधिकारियों की बातचीत की जानकारी कैसे मिली? सुवेंदु ने कहा कि यह मामला गंभीर है और यह जांच का विषय है।

सुवेंदु अधिकारी ने दी कोर्ट में जाने की धमकी

Latest Videos

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी ने जिस तरह से रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए, नहीं तो वे कोर्ट जाएंगे। इससे पहले जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है कि बालासोर रेलवे की दुर्घटना इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़छाड़ की वजह से हुई है। इसका मतलब साफ है कि इस घटना में ह्यूमन इंटरफेंस भी हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सीबीआई इसे लेकर जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

ओडिशा ट्रेन हादसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1100 लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न हॉस्पिटल्स में ईलाज किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो करीब 101 लाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके लिए डीएनए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। भुवनेश्वर में 193 शव रखे गए हैं जिनमें से 80 की पहचान की जा चुकी है। जबकि 55 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर लोग अपने लोगों की पड़ताल कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे शवों की पहचान हो रही है, उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

NIA Raids: पंजाब-हरियाणा में 10 जगहों पर एनआईए की छापेमारी, खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े हैं तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts