Odisha Train Accident: सिग्नलिंग में परेशानी के चलते हुआ हादसा, टक्कर के वक्त 128 km/h थी कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार

रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि ओडिशा में ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) सिग्नलिंग में परेशानी के चलते हुआ। हादसे के वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 km/h और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की रफ्तार 126 km/h थी।

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बारे में रेलवे बोर्ड ने अहम जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि हादसा सिग्नलिंग में परेशानी के चलते हुआ। इस हादसे में 288 लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जया वर्मा सिन्हा ने बताया, "कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा बाजार स्टेशन से आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था। इस ट्रेन की स्पीड लिमिट 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार 128 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इसलिए ओवर स्पीडिंग का मामला नहीं है। कोरोमंडल एक्सप्रेस का सिग्नल ग्रीन था। लूप लाइन में दो मालगाड़ियां खड़ी थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिग्नलिंग में कोई परेशानी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के लिए सिग्नल ग्रीन थे। यह ट्रेन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। अत्याधिक तेज रफ्तार के चलते ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया।"

Latest Videos

मालगाड़ी में लोड था आयरन ओर, जिससे हुआ बड़ा हादसा

जया वर्मा ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस जिस मालगाड़ी से टकराई उसपर आयरन ओर (लौह अयस्क) लोड था। यह काफी भारी होता है। आयरन ओर लोड होने से मालगाड़ी के डिब्बों की सेंटर ऑफ ग्रेविटी काफी लो थी। टक्कर से मालगाड़ी हिली भी नहीं। पूरा असर कोरोमंडल एक्सप्रेस पर आ गया। इसके डिब्बे बिखड़ गए।"

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: रेल मंत्री बोले- पता चल गया क्यों हुआ हादसा, पहले दिया सिग्नल फिर लिया वापस

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो डिब्बे से टकराए कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे

जया वर्मा ने कहा, “जिस वक्त हादसा हुआ उस समय मौके से बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस ट्रेन की रफ्तार 126 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। लगभग पूरी ट्रेन निकल गई थी तभी आखिरी के दो डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के उछलकर आए डिब्बे से टकरा गए। इससे वे भी पटरी से उतर गए।”

यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसा: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, रेलवे में सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा के लिए PIL दायर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh