Odisha Train accident के कारण 85 एक्स्प्रेस व दुरंतो एक्सप्रेस रद्द, रेलवे ने किया ऐलान, देखिए लिस्ट

Odisha Train accident: ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन हादसा के बाद रेलवे को तमाम ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें आ रही है।सोमवार को रेलवे ने 80 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 5, 2023 3:25 PM IST
15

सभी ट्रैक्स पूरी तरह से मरम्मत होकर ठीक किए जाने के बाद ही ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह हो सकेगा।

25

यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पहले ही रद्द किए गए ट्रेन्स की सूची को जारी किया गया है।

35

रेलवे ने बताया है कि 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण करीब 85 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

45

इन ट्रेनों को किया रद्द (05.06.2023 को यात्रा शुरू होने वाली थी)

1. 12892 पुरी-बंगरीपोसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

2. 08412 भुवनेश्वर- बालासोर स्पेशल

3. 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

4. 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

5. 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस

6. 18037 खड़गपुर- जाजपुर क्योंझर रोड

7. 22841 सांतरागाछी-तांबरम अंत्योदय एक्सप्रेस

8. 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

9. 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस सियालदह

55

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेहद भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी। इस हादसा में 275 लोगों की जान गई है तो एक हजार के करीब लोग घायल हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos