ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के चलते किसी प्रकार के जानमाल की हानि की जानकारी नहीं आई है।
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train accident) से राज्य और देश के लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और हादसा हो गया है। ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे के चलते किसी प्रकार के जानमाल की हानि की जानकारी नहीं आई है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। मालगाड़ी की पटरियों को सीधा करने की कोशिश की जा रही है। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया है कि ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।
चूना पत्थर लेकर जा रही थी मालगाड़ी
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है। मालगाड़ी चूना पत्थर लेकर ओडिशा के डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि ओडिशा में बरगढ़ जिले के मेंधापाली के पास फैक्ट्री परिसर के अंदर एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।"