ओडिशा में फिर हुआ ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा चलाए जा रहे मालगाड़ी के पांच डिब्बे

ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के चलते किसी प्रकार के जानमाल की हानि की जानकारी नहीं आई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train accident) से राज्य और देश के लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और हादसा हो गया है। ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे के चलते किसी प्रकार के जानमाल की हानि की जानकारी नहीं आई है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। मालगाड़ी की पटरियों को सीधा करने की कोशिश की जा रही है। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया है कि ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।

Latest Videos

चूना पत्थर लेकर जा रही थी मालगाड़ी

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है। मालगाड़ी चूना पत्थर लेकर ओडिशा के डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि ओडिशा में बरगढ़ जिले के मेंधापाली के पास फैक्ट्री परिसर के अंदर एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh