कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर बयान दिया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। ट्विटर यूजर्स ने इसके लिए राहुल को निशाना बनाया है। एक ने तो लालू यादव को भी याद किया है।
नई दिल्ली। अमेरिका की यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) का जिक्र किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। इसको लेकर ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने तो लालू यादव को भी याद किया है। यूजर ने कहा कि आपकी मम्मी के रेल मंत्री ने तो रेलवे को बेच दिया था। उसे भूल गए।
राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करने हुए कहा कि ये लोग जिम्मेदारी नहीं लेते। कोई घटना होने पर बहाने करते हैं और दूसरे पर दोष मढ़ देते हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में थी तब एक ट्रेन हादसा हुआ था। उस वक्त के रेल मंत्री ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।
राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री को लेना चाहिए रेल मंत्री का इस्तीफा
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, "270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!"
ट्विटर यूजर ने कहा-लालू यादव ने बेच दी थी रेलवे की नौकरियां
ट्रेन हादसे पर अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर मिहिर झा नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, "इनकी मम्मी के रेलवे मंत्री (लालू प्रसाद यादव) भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए। उन्होंने रेलवे की नौकरियों को मुस्लिम यादव वोट बैंक के लिए बेच दिया। नौकरी पाने वालों से उनकी जमीन अपनी पत्नी और बेटे के नाम लिखवा ली।"
वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के पहले कुछ दिनों में करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई थी। हजारों लोगों की सेहत खराब हो गई। क्या राहुल गांधी के पिता ने इस्तीफा दिया। राहुल के पास विदेश जाकर भारत की आलोचना करने का अधिकार नहीं है।