Odisha Train Accident: जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने जताया दुख, कहा- घायलों के लिए कर रहा हूं प्रार्थना

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर दुनियाभर के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे गए अपने संदेश में वैश्विक नेताओं ने संवेदनाएं प्रकट की हैं।

 

नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शोक व्यक्त किया है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे अपने शोक संदेश में किशिदा ने कहा, "ओडिशा में हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर से गहरा दुख हुआ है। जापान सरकार और जपाने के लोगों की ओर से मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनके सदस्य की जान गई है। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना करता हूं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शोक संवेदना भेजी है। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा है, "हम इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के दुख को साझा करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के विदेश मंत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि हम ओडिशा में हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायल हुए लोगों के साथ हैं। घायलों की सहायता कर रहे आपातकालीन कर्मियों के लिए भी हम प्रार्थना कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें शक्ति दें।

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि उन्हें ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर "गहरा दुख" हुआ है। उन्होंने हादसे में प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कनाडा के पीएम बोले- दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों के साथ हैं

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बालासोर ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरों और खबरों ने मेरा दिल तोड़ दिया है। इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।"

ओडिशा ट्रेन हादसे पर ताइवान की राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, "भारत में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव ऑपरेशन सभी जरूरतमंदों को बचा सकते हैं।"

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "मैं ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।"

गुजरात सीएम बोले दिल दहला देने वाला है बालासोर ट्रेन हादसा

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, "बालासोर में हुआ ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए, मैंने आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। इसमें केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भी शामिल है।"

पूर्व रेल मंत्री और भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "यह बड़ी त्रासदी है। अभी प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की होनी चाहिए। यह राजनीति का समय नहीं है। शवों पर कोई राजनीति नहीं कर सकता।"

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “मैं स्थानीय टीमों, लोगों और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने लोगों को मलबे से निकालने और उनकी जान बचाने के लिए रात भर काम किया है। रेलवे में सुरक्षा को हमेशा पहली वरीयता दिया जाना चाहिए।”

कैसे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा?
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हादसा हुआ। तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे 280 लोग मारे गए और करीब 900 घायल हुए। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां मालगाड़ी खड़ी थी। ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए थे। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!