ओडिशा: कोरोना के चलते बड़ा फैसला, हर रविवार बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर

ओडिशा में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने फैसला किया है कि हर रविवार को मंदिर बंद रखा जाएगा। आगामी आदेश तक ऐसा ही किया जाना है। एसजेटीए के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मंदिर के सेवादारों की संस्था निजोग के बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। प्रत्येक रविवार को मंदिर बंद रखा जाएगा।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 2:51 PM IST

ओडिशा में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने फैसला किया है कि हर रविवार को मंदिर बंद रखा जाएगा। आगामी आदेश तक ऐसा ही किया जाना है। 

दैनिक पूजा अर्चना जारी रहेगी
एसजेटीए के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मंदिर के सेवादारों की संस्था निजोग के बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। प्रत्येक रविवार को मंदिर बंद रखा जाएगा। कुमार ने कहा कि मंदिर में दैनिक पूजा अर्चना जारी रहेगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में मंदिर के दोबारा खुलने के बाद भी इस तरह का प्रतिबंध लगाए गए थे। 

Latest Videos

इस बीच सूत्रों ने बताया कि एसजेटीए ने सेवादारों और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण के लिए व्यवस्था की है, क्योंकि वे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के संपर्क में रहते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम