3 दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे ओमान के सुल्तान, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

सल्तनता ऑफ ओमान के सुल्तान हैतम बिन तारीक 3 दिनों की राजकीय यात्रा पर आज भारत पहुंच रहे हैं। उनके साथ ओमान का एक हाईलेवल डेलीगेशन भी भारत आ रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी शेयर की है।

 

Oman Sultan India Visit. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ओमान के सुल्तान हैतम बिन तारीक तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा और कुछ समझौते भी हो सकते हैं। भारत और ओमान के बीच बहुत पुराने रिश्ते हैं और दोनों देश ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को शेयर करते हैं। जहां तक पीपुल टू पीपुल संबंधों की बात है तो दोनों देशों के बीच यह रिश्ता 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है।

1955 से भारत-ओमान राजनयिक संबंध

Latest Videos

भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंध 1955 से शुरू हुए और दोनों देशों के बीचे 2008 में संबंधों को और पुख्ता किया गया। विदेश मंत्रालय की रिलीज के मुताबिक ओमान के सुल्तान हैतम बिन तारीक की यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाली है। भारत पहुंचने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर उनका नई दिल्ली में स्वागत करेंगे। ओमान के सुल्तान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत पहुंच रहे हैं। 16 दिसंबर को उनका राष्ट्रपति भवन में अभिनंदन किया जाएगा।

पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

ओमान के सुल्तान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही वे नेशनल आर्ट गैलरी का भी विजिट करेंगे। पीएम मोदी उनके सम्मान में लंच का आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने का मौका होगा और दोनों देशों के बीच भविष्य को लेकर कई तरह के समझौते हो सकते हैं। अभी तक भारत के कई प्रधानमंत्रियों ने ओमान की यात्रा की है। 1985 में राजीव गांधी, 1993 में पीवी नरसिम्हा राव, 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी और 2008 में डॉ. मनमोहन सिंह ने ओमान की यात्रा की थी। 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने का काम किया था।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री बनने के बाद यूएन सहित 14 देश कर चुके हैं अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नरेंद्र मोदी को सम्मानित

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts