भाई उमर को छुड़ाने के लिए बहन सारा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जज ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से मांगा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 2 मार्च तक जवाब मांगा है। उमर अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट ने भाई को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 11:34 AM IST / Updated: Feb 14 2020, 05:18 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 2 मार्च तक जवाब मांगा है। उमर अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट ने भाई को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट की सुनवाई के बाद सारा ने कहा, उम्मीद है कि भाई को जल्द राहत मिलेगी। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। 

"उमर की हिरासत अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन"
सारा पायलट ने 10 फरवरी को याचिका लगाई थी, जिसमें तर्क दिया था कि उमर की हिरासत उनकी अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन है। बता दें कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को अगस्त 2019 से सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है।  6 फरवरी को नजरबंद करने का समय खत्म हो रही थी, लेकिन फिर से पीएसए के तहत केस दर्ज किया गया।
- पीएसए के तहत सरकार किसी भी व्यक्ति को भड़काऊ या राज्य के लिए नुकसानदेह मानकर हिरासत में ले सकती है। हिरासत में लेने का आदेश कमिश्नर या डीएम जारी कर सकता है। 

Latest Videos

फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं सारा पायलट
सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सारा के दादा शेख अब्दुल्ला खुद एक लोकप्रिय और अनुभवी नेता थे।

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में हुई थी सारा और सचिन पायलट की मुलाकात
सचिन आई.एम.टी गाजियाबाद से मार्केटिंग का डिप्लोमा करने के बाद लंदन पढ़ने गए थे। यहां उन्होंने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एमबीए में दाखिला लिया। यहां उनकी मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई। देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि, उसी वक्त सचिन भारत वापस लौट आए। लेकिन सारा वहीं पढ़ती रहीं। दोनों की बात फोन और मेल के जरिए होती रही। दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?