गंदेरबल हमले पर 'आतंकी' शब्द से उमर अब्दुल्ला का परहेज, फारूक का अल्टीमेटम

गंदेरबल में मजदूरों पर हुए हमले को उमर अब्दुल्ला ने 'आतंकी हमला' कहने से परहेज किया, जिस पर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। एनआईए ने बताया कि ज्यादा लोगों को मारने के इरादे से हमला किया गया। फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी।

rohan salodkar | Published : Oct 22, 2024 5:22 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में नागरिकों पर हुए हमले को 'आतंकी हमला' कहने से सीएम उमर अब्दुल्ला कतरा रहे हैं। इसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण में लगे अलग-अलग राज्यों के मजदूरों पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखने वाले उमर ने हमलावरों को आतंकी कहने से परहेज किया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं, 'जम्मू-कश्मीर में नेकां और आतंकवाद वापस आ गया है। आपका परिवार आतंकियों का समर्थक है, ये तो पता ही है। लेकिन कम से कम सार्वजनिक मंचों पर तो उन्हें आतंकी कहिए।' वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इसे आतंकी हमला नहीं कहा।

कश्मीर में प्रवासी मजदूरों के कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में रविवार को प्रवासी मजदूरों के कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों के पास भारी हथियार थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के इरादे से ही आतंकियों ने मजदूरों के कैंप पर हमला किया। घटनास्थल का दौरा कर चुकी एनआईए की टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दो हथियारबंद आतंकियों ने कैंप पर हमला किया।

Latest Videos

गंदेरबल हमले पर फारूख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेताया

इस घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'जब तक पाकिस्तान सरकार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करती, तब तक भारत के साथ शांति वार्ता संभव नहीं है।' दूसरी ओर, राहुल गांधी ने कहा, 'गंदेरबल आतंकी हमले में 7 लोगों की हत्या कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'यह एक अमानवीय और घृणित कृत्य है। एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

36 की उम्र में अमित शाह ने किया था अनोखा काम, गृहमंत्री के बारे में रोचक बातें। Amit Shah Birthday
अमर हो जाएगा Ratan Tata का नाम, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में होने जा रहा ये बड़ा काम
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ले लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Kazan में कृष्ण भजन सुन PM मोदी भाव विभोर, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi