सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उमर अब्दुल्ला की ये तस्वीर, पहचानना हुआ मुश्किल

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 वापस लेने का फैसला किया था। उससे एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के तीन मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और फारूख अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2020 9:53 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:37 AM IST

श्रीनगर. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 वापस लेने का फैसला किया था। उससे एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के तीन मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और फारूख अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था। अब इसके करीब 6 महीने बाद उमर अब्दुल्ला की तस्वीर सामने आई है। इससे पहले कुछ महीने पहले भी उनकी एक फोटो सामने आई थी। 

यह फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई है। 4 अगस्त को हिरासत में लेने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं उमर
फोटो में उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुई दाढ़ी नजर आ रही है। आमतौर पर उन्हें क्लीन शेव में ही देखा गया है। 

4 अगस्त को लिए गए थे हिरासत में थे
उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और फारूख अब्दुल्ला समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को सरकार ने आर्टिकल 370 वापस लेने से एक दिन पहले हिरासत में ले लिया था। हाल ही में कुछ नेताओं को अभी रिहा भी किया गया है। 31 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर दो केंद्रशासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट गया था। 

Share this article
click me!