उमर अब्दुल्ला ने नये संसद भवन को बताया शानदार, जम्मू-कश्मीर के नेताओं-एक्टिविस्ट ने बताया गर्व का पल-किया मोदी का सपोर्ट

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दलों के बॉयकाट को अब देश के दूसरे हिस्सों से सपोर्ट नहीं मिल रहा है बल्कि राजनैतिक और सामाजिक लोग विपक्ष की आलोचना ही कर रहे हैं। अब तो जम्मू कश्मीर के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट किया है।

Omar Abdullah Praise New Parliament Building. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नए संसद भवन को प्रेटी डैम इंप्रेसिव कहा है। उनके अलावा जम्मू कश्मीर के दूसरे नेताओं, एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया है। जम्मू कश्मीर के नेताओं ने विपक्षी पार्टियों के बॉयकाट की जमकर आलोचना की।

नये संसद भवन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने क्या ट्वीट किया ?

Latest Videos

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद यह इमारत स्वागत करने योग्य है। यह नई बिल्डिंग उन सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं देगी जो वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं। हममे से कई लोग यह चर्चा करते रहे हैं कि नई बिल्डिंग की जरूरत है। भले ही थोड़ी देर हो गई लेकिन मैं कह सकता हूं कि यह बेहद ही शानदार कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

जम्मू कश्मीर के नेताओं-एक्टिविस्ट ने कहा- नये संसद भवन का उद्घाटन एक गर्व का पल है…

जम्मू कश्मीर के सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने भी नए संसद भवन का स्वागत किया है। इनमें से एक एक्टिविस्ट ने कहा कि यह इमारत लोकतंत्र का मंदिर है। यह हमारे लिए और पूरे विपक्ष के लिए भी गर्व का क्षण है। पिछले 70 सालों में हमने ऐसी लीडरशिप नहीं देखी। आप दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं की रेटिंग देखेंग तो पीएम मोदी 78 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर हैं। जबकि अमेरिकी प्रेसीडेंट की रेटिंग सिर्फ 43 फीसदी है। विपक्ष का अपना रोल है लेकिन इस तरह के कामों में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

पीएम मोदी और नये संसद भवन पर क्या कहते हैं जम्मू कश्मीर के नेता

गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव असद पार्टी के प्रवक्ता फिरदौस ने कहा कि यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, जिसे विपक्षी दल बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह तो बच्चों जैसा व्यवहार करने की तरह से है। नया संसद भवन एक तरह से भारत का नया विजन है। यह बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसे किसी तरह का एजेंडा नहीं बनाया जाना चाहिए। श्रीनगर के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर ने कहा कि देश के लोग इस तरह के फालतू मुद्दे में नहीं उलझना चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा अधिकार है कि वे नए संसद भवन का उद्घाटन करें। यह प्रोजेक्ट इसलिए जल्दी पूरा हुआ है क्योंकि पीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

New Parliament Building: 28 महीने में तैयार हुआ नया संसद भवन, 28 मई को देश के नाम होगा समर्पित- देखें यह पहला वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'